MP में भयानक हादसा: 4 पुलिसवालों की ड्यूटी पर दर्दनाक मौत, दूसरे की गलती से गई खाकी वर्दी वालों की जान

Published : Oct 06, 2021, 12:09 PM ISTUpdated : Oct 06, 2021, 04:38 PM IST

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसा ( horrible accident) हो गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों और ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग पहुचे और कार के अंदर से किसी तरह शव बाहर निकले। जानिए कैसे अपराधियों को पकड़ने निकले पुलिसवाले छोड़ गए दुनिया...

PREV
14
MP में भयानक हादसा: 4 पुलिसवालों की ड्यूटी पर दर्दनाक मौत, दूसरे की गलती से गई खाकी वर्दी वालों की जान

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट बुधवार सुबह आगरा-मुंबई हाईवे पर मुरैना शहर पार करने के बाद बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। जहां पुलिस की एक टीम अपराधियों की तलाश में उन्हें पकड़ने के लिए ग्वालियर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी ट्रक में जा घुसी और यह हादसा हो गया।

24

बता दें कि हादसे में मार गए पुलिसकर्मी अलीगढ़ के इगलासा थाने से ग्वालियर एक केस के इन्वेस्टिगेशन के सिलसिले में जा रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी में चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस की टीम एसआई मनीष सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर जा रही थी। आगे मनीष बैठे हुए थे, जबकि पीछे की सीट पर हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सिपाही पवन चाहर और कांस्टेबल रामकुमार बैठे थे।

34

बताया जा रहा है कि पुलिस वालों की कार रात करीब चार बजे मुरैना पार करके बानमौर पहुंचे थे। उनके आगे एक डंपर भी चल रहा था। इस दौरान दोनों की रफ्तार करीब 60 किमी के आसपास थी, लेकिन डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और कार उसके पीछे जा घुसी। जिसमें सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल पवन चाहर की मौत हो गई। 
 

44

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट बहुत ही खतरनाक था, कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि गाड़ी की हालत कितनी खराब है। वहीं लोगों ने शवों को निकालने के लिए कार की खिड़कियों को तोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़ें-स्वामित्व योजना : मोदी आज MP के लाभार्थियों से बात करेंगे, ई-प्रॉपर्टी कार्ड्स सौंपेंगे, जानें पूरी स्कीम

यह भी पढ़ें-तीन राज्यों को जोड़ने वाले 404 KM हाइवे को मंजूरी, जानिए नवरात्रि के दिशा-निर्देश... CM शिवराज ने दी बड़ी छूट

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories