Published : Jun 16, 2021, 06:03 PM ISTUpdated : Jun 16, 2021, 07:46 PM IST
रीवा (मध्य प्रदेश). अगर किसी के घर में कोई जानवार या पशु अंदर घुस जाए तो लोग लाठी लेकर उसे भगाने लगते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे शायद किसी ने ना देखा होगा और ना ही सुना होया। यहां एक सांड तीन मजिंल चढ़कर ऊपर पहुंच गया और बेडरुम में जाकर बेड पर आराम फरमाने लगा। जब घर के लोग कमरे में पहुंचे तो यह नजारा देख हैरान थे। जानिए आखिर कैसे तीन मंजिल तक पहुंचा सांड..किसी को भनक तक नहीं लगी...
दरअसल, हैरान करने वाला यह अनोखा मामला रीवा के उपरहटी मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां अचानक एक सांड घर में एट्री करते ही तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं कमरे के दरवाजे खोलकर बिस्तर पर आराम भी फरमाने लगा। साथ ही बेड पर ही उसने गोबर भी कर दिया।
25
घरवालों ने बताया कि यह सांड सीढ़ियां चढ़कर ही कमरे तक पहुंचा है, क्योंकि और कोई दूसरा रास्ता है ही नहीं। वह कब तीन मंजिल चढ़ गया इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। जब अचानक परिवार के लोगों ने कमरे से उसकी आवाजें सुनीं तो वह मौके पर पहुंचे।
35
परिवार के लोगों ने जैसे ही सांड को बेडरुम में बिस्तर पर बैठे देखा तो उनके होश उड़ गए। वह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह कैसे यहां पर आ गया। लेकिन कोई भी सदस्य उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पता चलते ही देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने फोटो खींचा तो कोई वीडियो बनाने लगा। सभी यह चर्चा कर रहे थे कि यह यहां तक कैसे पहुंच गया।
45
बता दें कि सांड ने बिस्तर तो खराब किया साथ ही कमरे में रखे कई कीमती सामान को भी तोड़ दिया है। लोग उसे भगाने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन वह अंदर ही उत्पात मचाता रहा। कई घंटों की मशक्कत के बाद वह बाहर निकला।
55
स्थानीय लोगों ने कहा कि पूरे शहर में इसी तरह जानवरों का आतंक बना हुआ है। अगर गलती से किसी के घर का मेन दरवाजा खुला रह गया तो वह अंदर घुस जाते हैं। कई बार तो बच्चों को इन जानवरों ने घायल तक कर दिया है। लेकिन प्रशासन की आंखें बंद हैं।