पुलिस के सामने पति ने पत्नी को दिया तलाक
गुलनाज़ ने अपना दर्द पुलिस के पास जाकर बयां किया और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को काउंसलिंग सेल ने पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए थाने बुलवाया था। जहां पति ने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। महिला हाथ-पैर जोड़ती रही ऐसा मत करो, लेकिन वह नहीं मना। कहने लगा मैंने एक बार तुमको तलाक दे दिया है, अब वापस नहीं ले सकता, खुदा को क्या मुंह दिखाऊंगा इसलिए रहने दो।