सीएम शिवराज सिंह ने बड़वाले महादेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा की और भोलेनाथ को बिल्वपत्र का अर्पण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को शुभकमानाएं देते हुए कहा कि ''हे महादेव आशीर्वाद दीजिये कि जनता की सेवा और प्रदेश की प्रगति के लिए पूरी सामर्थ्य, शक्ति के साथ कार्य कर सकूं। हर चेहरे पर सुख, शांति और आनंद की चिरस्थायी मुस्कान बिखेर सकूं! हर हर महादेव।'' मुझे आदि देव भगवान शिव के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि पर शिव रथ को खींचने का सुख और सौभाग्य मिला।