Published : Jan 04, 2020, 02:37 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 05:54 PM IST
इंदौर (मध्य प्रदेश). हम जिस अरबपति बेटी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की बेटी पलक अग्रवाल हैं। जो 31 दिसंबर के दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अपने पिता और पति पलकेश के साथ मौत हो गई। पलक को वो सब मिला जो उसने अपनी जिंदगी में चाहा। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए लंदन गई थीं। पिता ने कभी इस लाडली बेटी कोई बात नहीं टाली। जब पलक ने अपने बचपन के दोस्त पलकेश से शादी करने की बात पिता से कही तो वह इसके लिए भी तैयार हो गए। आखिर कार दोनों प्यार करने वालों की दो साल पहले यानी साल 2017 में शादी हो गई। लेकिन यह खुशियां उनकी जिंदगी में ज्यादा नहीं चल पाईं और हंसते-हंसते इस दुनिया को अलविदा कह गईं।