दरअसल, 5 साल पहले इंदौर के तुकोगंज थाने में 70 वर्षीय महिला सुहासिनी तलवार अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंची हुई थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकत थाना प्रभारी तहजीब काजी से हुई। महिला ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हुए रोने लगीं और कहा बेटा तुम मेरे बेटे जैसे हो कम से कम तुम तो मेरी मदद करो। इसके बाद दोनों के बीच मां-बेटे का रिश्ता बन गया।