दरअसल, कोरोना के हाहाकार के बीच उसे मात देकर सकुशल घर आने वाले बुजुर्ग हैं, बैतूल के रहने वाले बिरदी चंद गोठी। जो कि एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं। उनके जज्बे और हौसले को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। उन्होंने अपने साथ-साथ अपने परिजनों को भी यह कहते थे कि तुम घबराओं नहीं, में जल्द ठीक हो जाऊंगा, कोरोना मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मुझे कुछ नहीं होगा। सचमुच उन्होंने ऐसा कर दिखाया।