भोपाल. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए 6 जुलाई (बुधवार) को वोटिंग हो रही है। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगम समेत राज्य की 11 निगमों के लिए वोटिंग हो रही है। वोट डालने के लिए जहां प्रदेश की आम जनता में उत्साह देखने को मिला वहीं, प्रदेश के VVIP लोग भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे। किसी ने पोलिंग बूथ पर लाइन में लग कर वोट डाला तो किसी ने EVM को प्रणाम किया। किसी ने सड़क पर लगे स्टाल में चाय नाश्ता किया तो कोई पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा। आइए देखते हैं कौन-कौन से VVIP ने डाले वोट।
मध्यप्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में अपनी फैमली के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद स्याही ऊंगली दिखाते हुए मंत्री सिलावट।
27
भोपाल में भाजपा की मेयर कैंडिडेट्स ने मालती राय ने भी अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनकी फैमली भी मौजूद थी।
37
इंदौर से कांग्रेस के कैंडिडेट संजय शुक्ला ने भी अपना वोट डाला। संजय शुक्ला वोटिंग करने से पहले सड़क किनारे लगे एक ठेले में नाश्ता किया।
47
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में अपना वोट डाला। वोटिंग करने से पहले नरोत्तम मिश्रा ने EVM मशीन को प्रणाम किया।
57
भोपाल में कांग्रेस की मेयर कैंडिडेट ने भी वोट डाला। वोट डालने के बाद वो खुश नजर आई। वोटिंग के दौरान उनकी फैमली भी साथ थी।
67
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने भोपाल में वोटिंग की। वोटिंग के दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं।
77
मध्यप्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से वोटिंग करने की अपील की।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।