भोपाल. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए 6 जुलाई (बुधवार) को वोटिंग हो रही है। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगम समेत राज्य की 11 निगमों के लिए वोटिंग हो रही है। वोट डालने के लिए जहां प्रदेश की आम जनता में उत्साह देखने को मिला वहीं, प्रदेश के VVIP लोग भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे। किसी ने पोलिंग बूथ पर लाइन में लग कर वोट डाला तो किसी ने EVM को प्रणाम किया। किसी ने सड़क पर लगे स्टाल में चाय नाश्ता किया तो कोई पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा। आइए देखते हैं कौन-कौन से VVIP ने डाले वोट।