इस खौफनाक घटना के बाद जिलेभर की पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बारीकी से मामले की पड़ताल की तो क्राइम की सारी कहानी खुद वा खुद सामने आ गई। मामले की जानकादी देते हुए विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को जब नव दंपत्ती सो रहे थे तो पति की हत्या हो गई थी। वहीं पास में पत्नी बेसुध होकर सोती रही, सुबह शिकायत दर्ज कराकर उसने कहा कि किसी ने पति की हत्या कर दी और गहरी नींद की वजह से उसे कुछ पता नहीं चल पया। लेकिन पुलिस पहले से महिला को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी।