दो छोटी बहनें भी यूपीएससी की तैयारी कर रहीं
नरेंद्र के पिता रमेश रावत किसान हैं। उनके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो गई है। दूसरे नंबर पर नरेंद्र हैं। साल 2019 में भी नरेंद्र का यूपीएससी के लिए चयन हुआ और उन्हें आईपीएस तो मिला, लेकिन मप्र प्रदेश काडर न मिलने के कारण उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। इस बार उन्हें यूपीएससी में 165वीं रैंक मिली। नरेंद्र की दोनों छोटी बहनें सुमन और दीपा भी यूपीएससी और एमपी पीएससी की तैयारी कर रही हैं। सुमन ने मेंस दिया है, जबकि दीपा एमपीपीएससी का प्री-एग्जाम दे चुकी हैं।