2700 लेन हाईवे बनाने वाली कंपनी के मालिक समेत 6 की मौत, कैप्सूल लिफ्ट में दफन हो गए सब

भोपाल. नए साल के आगाज में जहां 31 दिसंबर को पूरा देश और दुनिया जश्न में डूबा हुआ था। लेकिन मध्य प्रदेश की एक बिजनेसमैन फैमली के लिए यह नया वर्ष मौत का काल बनकर आया और चंद पलों में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतर रहे थे। अचानक लिफ्ट 70 फीट ऊंचाई पर पहुंची तभी वह पलट गई और अग्रवाल समेत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 7:00 AM IST
15
2700 लेन हाईवे बनाने वाली कंपनी के मालिक समेत 6 की मौत, कैप्सूल लिफ्ट में दफन हो गए सब
इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के नाम 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।
25
जबकि इस घटना में पुनीत अग्रवाल की पत्नी नीति अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनका इलाज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
35
बता दें, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल देश के बड़े कांट्रेक्टरों में से एक थे। पाथ इंडिया ने देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे शामिल हैं। 1996 में बनी पाथ इंडिया कंपनी मुख्य रूप से ब्रिज कंस्ट्रक्शन, हाईवे कंस्ट्रक्शन और टोल रोड बनाने और उसकी मेंटेनेंस का काम देखती है।
45
बता दें कि पातालपानी इलाके में अग्रवाल परिवार का फार्म हाउस मौजूद है, वहीं 70 फीट ऊंचा टावर बना है। सभी लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, नजारा देखने के लिए लिफ्ट से टावर पर चढ़े थे।
55
अग्रवाल की पत्नी दुर्घटना के समय नीचे और बेटा निपुन टावर के ऊपर था, दोनों की आंखों के सामने वाकया हुआ। बहू साक्षी गर्भवती थीं, घर पर रुकी हुई थीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos