सावधान! सभी घर में रहें..MP में तबाही मचाने आ रहा निसर्ग तूफान, चलने लगीं तेज हवाएं..टूटने लगे पेड़

भोपाल. अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश दिखाई दे रहा है।  इसके असर के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले 12 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है और तेज हवाएं भी चल रही हैं, पेड़ टूटने लगे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के ज्यादातर जिलों आज और कल भंयकर बारिश हो सकती है। साथ प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 6:09 AM IST / Updated: Jun 04 2020, 11:53 AM IST

15
सावधान! सभी घर में रहें..MP में तबाही मचाने आ रहा निसर्ग तूफान, चलने लगीं तेज हवाएं..टूटने लगे पेड़

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, सागर,होशंगाबाद में झमाझम बारिश हुई। जहां नरसिंहपुर,मंडला और सीधी में  40 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि, आने वाले तीन-चार दिनों में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा।
 

25


मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को दिन10 सेमी पानी गिर सकता है। करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इसके अलावा बिजली गिरने का खतरा भी बढ़ सकता है। 

35

निसर्ग तूफान के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार और सभी जिले के प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

45

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, प्रदेश के जिन जिलों में तेज बारिश हो सकती है वह रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल जिले शामिल हैं।

55


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 'निसर्ग' गुरुवार सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, इसके आने से पहले ही राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हो चुकी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos