अमेरिका के पेंटागन नहीं.. भारत के इस मंदिर से मिले नई संसद के कनेक्शन, तस्वीर देख कहेंगे गजब का कमाल

मध्य प्रदेश। भारत के नए संसद भवन के प्रस्तावित मॉडल के साथ-साथ एक और तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जो मध्य प्रदेश के विदिशा के विजय मंदिर की है। दोनों तस्वीर की डिजाइन एक-दूसरे से मिलती-जुलती दिखाई दे रही है। बता दें कि भारत के नये संसद भवन की तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ये अमेरिका के पेंटागन की नकल है। लेकिन, ऐसा नहीं है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 11:44 AM IST / Updated: Dec 16 2020, 06:09 PM IST

15
अमेरिका के पेंटागन नहीं.. भारत के इस मंदिर से मिले नई संसद के कनेक्शन, तस्वीर देख कहेंगे गजब का कमाल


भव्य विजय मंदिर त्रिभुजाकार है। मंदिर के ऊंचे बेस को देखकर इसका आकार और नई संसद भवन की आकृति एक जैसी दिखती है। 
 

25


इस मंदिर को परमार काल में परमार राजाओं ने बनवाया था, जिसे बाद में औरंगजेब ने ध्वस्त कर दिया था।

35

इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब ने इसे 1682 के लगभग तोपों से उड़वा दिया था, जिसके बाद मालवा का राज्य जब मराठों के पास आया। 
 

45


मराठों ने इसे खड़ा करने का प्रयास किया गया। इसकी ऊंचाई 100 मीटर के लगभग थी। इसका आधा मील में फैलाव बताया जाता है।
 

55


अब यह मंदिर बीजा मंडल एएसआई के संरक्षण में है। पिछले कुछ दिनों से यहां साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार के काम चल रहा है।

(भारत के नये संसद भवन का मॉर्डल)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos