जबर्दस्ती प्यार का इजहार, छात्रा ने किया इनकार..तो ऐसा सनका छात्र कि मचा दिया कोहराम

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश. दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें एक तरफा प्यार से जुड़ी हैं। सनकी प्रेमी ने एग्जाम के दौरान छात्रा को कॉलेज की छत पर किसी काम के बहाने बुलाया था। यहां जबर्दस्ती प्यार का इजहार करने लगा। जब छात्रा ने उसे समझाया, तो छात्र सनक उठा। संभवत: उसे पहले से ही मालूम था कि छात्रा उसके प्यार को मंजूर नहीं करेगी। इसलिए वो अपने साथ चाकू लेकर आया था। इसके साथ ही छात्र ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। उसके गले पर प्रहार किया। जब छात्रा चीखी-चिल्लाई..तो सिरफिरा प्रेमी तीसरी मंजिल से कूद गया। दोनों बीकॉम थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। उनके एग्जाम चल रहे हैं। घटना गुरुवार की है। सनकी प्रेमी लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था। दोनों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 7:48 AM IST
15
जबर्दस्ती प्यार का इजहार, छात्रा ने किया इनकार..तो ऐसा सनका छात्र कि मचा दिया कोहराम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र का नाम गणेश है। वो मूलत: खरगोन जिले का रहने वाला है। वो लंबे समय से बुरहानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। दोनों को प्रबंधन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी छात्र को महाराष्ट्र के फैजपुर रेफर किया गया। इस मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
25
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पिछले 4 साल से एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। छात्रा मिलनसार स्वभाव की है। इसे छात्र ने प्यार समझ लिया।
35
इस बीच छात्रा इंदौर में नौकरी करने लगी थी। हालांकि दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। एग्जाम देने बुधवार को ही छात्रा इंदौर से बुरहानपुर आई थी। इसके बाद से छात्र लगातार उस पर मिलने का दवाब बना रहा था।
45
घटना की सूचना मिलते ही एसपी एसपी अजय सिंह खुद घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए कोतवाली टीआई को बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
55
इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। कॉलेज में छात्र चाकू लेकर पहुंच गया और किसी ने उसे चेक तक नहीं किया। खासकर तब, जब एग्जाम चल रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos