जुगाड़ की लिफ्ट बनी अरबपति फैमिली की मौत की वजह, पत्नी की आंखों के सामने खत्म हो गईं 6 जिंदगियां...
इंदौर. पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत परिवार के 6 लोगों की मौत के पीछ हुए हादसे में एफएसएल जांच में एक बड़ी चूक सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि, जिस लिफ्ट के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है वह कोई कंपनी की लिफ्ट नहीं थी। उसको लोकल पार्ट्स से तैयार करवाया गया था। बाजार से जुगाड़ के सामानों को लाकर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म पर बनवाया गया था।
Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 6:31 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:23 PM IST
एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. बीएल मंडलोई की टीम ने जब पूरी जांच की तो सामने आया कि यह लिफ्ट मटेरियल ढोने के लिए कुछ दिन पहले ही लगवाई गई थी। यह लोकल लोहे के दो चैनलों पर हाइड्रोलिक प्रेशर से चलती थी। लिफ्ट टावर पर चैनल की वेल्डिंग टूटने से 90 डिग्री पर पलट गई। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
दरअसल, मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया।
न्य ईयर के एक दिन पहले हुई मौत से पूरे महू शहर में मातम पसरा हुआ है। हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। सब यही यह कह रहे हैं कि नया साल अग्रवाल फैमिली के लिए काल बनकर आया। बुधवार के दिन सुबह जैसे ही दादा पुनीत अग्रवाल और पोते नव की शवयात्रा एक साथ निकली तो हाजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसने भी यह यात्रा देखी वह राम-राम कहते हुए यात्रा में पीछे चल दिया।
जब दादा पोते की शवयात्रा निकली तो व्यपारियों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। पुनीत अग्रवाल की मौत पूरा महू शहर सदमे में है। सभी दुकानदारों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। एक ही चिता पर दादा और पोते को एक साथ मुखाग्नि दी गई।
वहीं इस हादसे में मारे गए पुनीत अग्रवाल की बेटी पलक और दामाद पलकेश अग्रवाल की शवयात्रा इंदौर से निकली। साथ ही इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल देश के बड़े कांट्रेक्टरों में से एक थे। पाथ इंडिया ने देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे शामिल हैं। 1996 में बनी पाथ इंडिया कंपनी मुख्य रूप से ब्रिज कंस्ट्रक्शन, हाईवे कंस्ट्रक्शन और टोल रोड बनाने और उसकी मेंटेनेंस का काम देखती है।
बता दें कि पातालपानी इलाके में अग्रवाल परिवार का फार्म हाउस मौजूद है, वहीं 70 फीट ऊंचा टावर बना है। सभी लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, नजारा देखने के लिए लिफ्ट से टावर पर चढ़े थे।
अग्रवाल की पत्नी दुर्घटना के समय नीचे और बेटा निपुन टावर के ऊपर था, दोनों की आंखों के सामने वाकया हुआ। बहू साक्षी गर्भवती थीं, घर पर रुकी हुई थीं।
बिजनेसमैन पुनीत अग्रवाल ने वर्ष 2018 में बाल दिवस के दिन 14 नवंबर को पोते नव के नाम से इंदौर के चिड़ियाघर में टाइगर के शावक को गोद लिया था।