लग्जरी लाइफ के शौकीन अरबपति की दर्दनाक मौत, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर विदेश जाते थे पार्टी करने

इंदौर (मध्य प्रदेश). महू के पातालपानी लिफ्ट हादसे में मारे गए पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की मौत को आज एक वीक हो गया है। लेकिन उनके चाहने वाली उनको भूल नहीं पा रहे हैं। उनके स्टाफ और इंजिनीयरों का कहना है कि पुनीत सर बेहद शौकीन मिजाज के थे। उनको स्पोर्ट्स बहुत पसंद था। इसके लिए वह अक्सर विदेश टूर पर जाते थे। इसके अलावा सर को पार्टी करने के शौकीन थे। वह अपनी फैमिली और दोस्तों-स्टाफ के साथ पार्टी किया करते थे। वह इतने बड़े उद्योगपति थे उनकी जान को भी खतरा रहता था। इसलिए वो अस्कर बुलेट प्रूफ जैकेट पहना करते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 8:48 AM IST
15
लग्जरी लाइफ के शौकीन अरबपति की दर्दनाक मौत, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर विदेश जाते थे पार्टी करने
25
जानाकारी के मुताबिक, पुनीत के पर्सलन इंजीनियर ने उनको कुछ दिन पहले कहा भी था कि, फार्महाउस में अभी काम चल रहा वहां कोई पार्टी करने ना जाए। अगर जाते हैं तो वहां पर लगी लिफ्ट का उपयोग ना करें। क्योंकि उसकी लोहो की प्लेट खराब हो चकी हैं।
35
मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया था। इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।
45
इसा हादसे में पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की बेटी और दामाद पलक-पलकेश की भी मौत हो गई।
55
इस लिफ्ट हादसे में जहांं पोता नव और पति पुनीत की जान चली गई। वहीं हादसे में अग्रवाल की पत्नी निधि गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इंदौर में इलाज जारी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos