सोता रह गया मरीज, चूहे कुतर गए पैर

रतलाम के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती मरीज के पैर को चूहे ने काट लिया। लापरवाही के संबंध में सिविल सर्जन कहना था कि अस्पताल में 3 दिन पहले वन टाइम पेस्ट कंट्रोल किया गया है।

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में, जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के पैर का पंजा चूहे कुतर गए। घटना सोमवार सुबह की है। आईसीयू में भर्ती सूरज 2 माह 28 दिन से कोमा में है। उसका 8 मई को बाइक से जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। यहां 29 मई से उसका इलाज चल रहा है। 

आईसीयू में भर्ती था मरीज 

Latest Videos

सूरज का 8 मई को अपने ससुराल जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। पहले इंदौर में इलाज चला फिर रतलाम के जिला अस्पताल में। 29 मई को उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां लोगों को बिना अनुमति नहीं जाने मिलता, वहां अस्पताल के चूहे धड़ल्ले से घूम रहे हैं। हालांकि कोई ऐसा नहीं सोच सकता था कि ये चूहे कोई भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पैर से आ रहा था खून, बिस्तर पर पड़ी थी चमड़ी

रविवार की रात रोज की तरह सूरज और उसके पिता सो गए। सूरज के पिता ने बताया कि, सुबह चार बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने बेटे को देखा, चादर को एक बार सही किया और वापस सो गए। 7 बजे जब वह उठे तो बेटे के पैर से खून आ रहा था। पहले तो उनको कुछ समझ नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया। लेकिन जब आसपास देखा तो बिस्तर पर चमड़ी बिखरी हुई थी। वह समझ गए कि चूहों ने पैरों को कुतर दिया है। नर्सो को पूरी जानकारी दी तो, उन्होंने पैरों को साफ कर ड्रेसिंग की। वह कहते हैं, " अब सोने में भी डर लगेगा, बेटे को देखता हूं तो वह सिर्फ मुझे देखता है और पलकें झपका लेता है। वह अपना दर्द भी नहीं बता सकता।" 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts