
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में, जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के पैर का पंजा चूहे कुतर गए। घटना सोमवार सुबह की है। आईसीयू में भर्ती सूरज 2 माह 28 दिन से कोमा में है। उसका 8 मई को बाइक से जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। यहां 29 मई से उसका इलाज चल रहा है।
आईसीयू में भर्ती था मरीज
सूरज का 8 मई को अपने ससुराल जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। पहले इंदौर में इलाज चला फिर रतलाम के जिला अस्पताल में। 29 मई को उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां लोगों को बिना अनुमति नहीं जाने मिलता, वहां अस्पताल के चूहे धड़ल्ले से घूम रहे हैं। हालांकि कोई ऐसा नहीं सोच सकता था कि ये चूहे कोई भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पैर से आ रहा था खून, बिस्तर पर पड़ी थी चमड़ी
रविवार की रात रोज की तरह सूरज और उसके पिता सो गए। सूरज के पिता ने बताया कि, सुबह चार बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने बेटे को देखा, चादर को एक बार सही किया और वापस सो गए। 7 बजे जब वह उठे तो बेटे के पैर से खून आ रहा था। पहले तो उनको कुछ समझ नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया। लेकिन जब आसपास देखा तो बिस्तर पर चमड़ी बिखरी हुई थी। वह समझ गए कि चूहों ने पैरों को कुतर दिया है। नर्सो को पूरी जानकारी दी तो, उन्होंने पैरों को साफ कर ड्रेसिंग की। वह कहते हैं, " अब सोने में भी डर लगेगा, बेटे को देखता हूं तो वह सिर्फ मुझे देखता है और पलकें झपका लेता है। वह अपना दर्द भी नहीं बता सकता।"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।