रायसेन हादसे की तस्वीरें : डंपर की टक्कर से गेंद की तरह उछली कार, मां-बेटी समेत 4 की मौत, मंजर देख कांप गए लोग

रायसेन : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) बुधवार का दिन एक परिवार के लिए काल बनकर आया। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में पांच साल की एक बच्ची भी शामिल है। कार ड्राइवर और दो महिलाओं की भी मौत हुई है। एक्सीडेंट के बाद कार के अंदर ही लोग फंस गए, किसी तरह गेट तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला गया। दिल दहला देने वाले इस हादसे की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 9:27 AM IST
15
रायसेन हादसे की तस्वीरें : डंपर की टक्कर से गेंद की तरह उछली कार, मां-बेटी समेत 4 की मौत, मंजर देख कांप गए लोग

रायसेन से 30 किलोमीटर देवनागर और आमखेड़ा के बीच सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। किशनपुर के रहने वाले 45 साल के सुरजीत ओड परिवार के 7 सदस्यों के साथ एक अंतिम संस्कार में शामिल होने सलकनपुर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

25

परिवार घर से अभी आधा किलोमीटर दूर हाइवे पर निकले ही थे कि सागर की तरफ से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें बैठे लोग दब गए। चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों के बाहर निकाला।
 

35

कार के अंदर जो दिखा उससे लोगों का कलेजा कांप गया। कार में बैठी पांच साल की बच्ची का धड़ कार में ही था और सिर दूर जाकर गिरा था। धड़ से खून बह रहा था। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई उसे बाहर निकाल दे। फिर पुलिस के पहुंचने के बाद कार का गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज अस्पताल में पुलिस ने भेजा।
 

45

सुरजीत की 38 साल की पत्नी अनीता का मायका सलकनपुर के पास नीलकचार में है। वह पति और पांच साल की बेटी नित्या के साथ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी। तभी रास्ते में हुए एक्सीडेंट में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। हादसे में पति सुरजीत, सास रामबाई, देवर प्रमोद और बुआ सास गुड्डी को चोटें आई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
 

55

इस हादसे में ड्राइवर मनोहर और बुआ साधना की भी मौत हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। एक साथ परिवार के सात सदस्यों की मौत की खबर जैसे ही पति-पत्नी दोनों के गांव पहुंची मातम छा गया। मां और बेटी की एक साथ अर्थी उठी तो हर किसी की रुह कांप गई।

इसे भी पढ़ें
पन्ना की हृदय विदारक घटना: 9 चिता पर 9 पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, चिता जलते ही फूट-फूटकर रोए लोग

उत्तराखंड बस हादसे में MP के 26 तीर्थयात्रियों की मौत, CM धामी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos