सुरजीत की 38 साल की पत्नी अनीता का मायका सलकनपुर के पास नीलकचार में है। वह पति और पांच साल की बेटी नित्या के साथ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी। तभी रास्ते में हुए एक्सीडेंट में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। हादसे में पति सुरजीत, सास रामबाई, देवर प्रमोद और बुआ सास गुड्डी को चोटें आई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।