महाराजा कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की वैसे तो दिल्ली, मुंबई और दूसरे अन्य शहरों में करोड़ों की कई प्रॉपर्टी है, लेकिन ग्वालियर बना उनका जयविलास पैलेस पुश्तैनी घर है। जो 1240771 वर्ग फीट में बना हुआ है, जिसे माधवराव सिंधिया ने 1874 में बनवाया था। उस वक्त इसके निर्माण पर एक करोड़ खर्चा आया था। आज के समय में इसकी कीमत अरबों में आंकी जाती है।