भोपाल(Madhya Pradesh). साल 1984 की 2 और 3 दिसंबर की दरम्यानी वह भयानक रात आज भी उसकी याद ही रौंगटे खड़े कर देती है। इस रात भोपाल में हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आज उस खौफनाक घटना की 38वीं बरसी है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से हुए गैस रिसाव ने कई लोगों को अपना शिकार बनाने के साथ-साथ उन लोगों की पीढ़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया था। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली थी। उस रात 40 टन मिथाईल आइसोसायनाइड गैस प्लांट से लीक हुई।