भोपाल गैस कांड की देखिए वो तस्वीरें, जिन्हें देख याद आ जाएगा वो भयावह मंजर, कैसे लाशों का लग गया था अंबार

भोपाल(Madhya Pradesh). साल 1984 की 2 और 3 दिसंबर की दरम्यानी वह भयानक रात आज भी उसकी याद ही रौंगटे खड़े कर देती है। इस रात भोपाल में हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आज उस खौफनाक घटना की 38वीं बरसी है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से हुए गैस रिसाव ने कई लोगों को अपना शिकार बनाने के साथ-साथ उन लोगों की पीढ़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया था। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली थी। उस रात 40 टन मिथाईल आइसोसायनाइड गैस प्लांट से लीक हुई। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 2, 2022 9:13 AM IST / Updated: Dec 02 2022, 02:51 PM IST

16
भोपाल गैस कांड की देखिए वो तस्वीरें, जिन्हें देख याद आ जाएगा वो भयावह मंजर, कैसे लाशों का लग गया था अंबार

बताया जाता है की इस घटना में करीब 5.21 लाख लोग इससे प्रभावित हुए। उन 3 दिनों में भोपाल और उसके आसपास के इलाके ने इस भयानक मंजर को देखा था। 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत शुरुआती दिनों के अंदर हुई। पूरे गैस कांड में करीब 23 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई।

26

2 दिसंबर की रात से 3 दिसंबर की उस मनहूस सुबह तक यूनियन कार्बाइड के प्लांट नंबर 'सी' में हुए रिसाव से बने गैस के बादल को हवा के झोंके अपने साथ बहाकर ले जा रहे थे और लोग मौत की नींद सोते जा रहे थे। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर एकाएक क्या हो रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि गैस के कारण लोगों की आंखों और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिन लोगों के फैंफड़ों में बहुत गैस पहुंच गई थी उनकी तुंरत ही मौत हो गई थी। 

36

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीन हजार लोग मारे गए थे। हालांकि गैर सरकारी स्रोत मानते हैं कि ये संख्या करीब तीन गुना ज्यादा थी। इतना ही नहीं, कुछ लोगों का दावा है कि मरने वालों की संख्या 15 हजार से भी अधिक रही होगी। पर मौतों का ये सिलसिला उस रात जब शुरू हुआ तो वह बरसों तक चलता रहा। उस घटना में संक्रमित लोग इलाज के दौरान मरते रहे, कुछ की मौत तो 6 माह जबकि कुछ की साल भर बाद भी हुई। 

46

इस गैस रिसाव के सबसे ज्यादा शिकार कारखाने के पास बनी झुग्गी बस्ती के लोग थे। ये वे लोग थे जो कि रोजीरोटी की तलाश में दूर-दूर के गांवों से आकर यहां पर रह रहे थे। उन्होंने नींद में ही अपनी आखिरी सांस ली। गैस को लोगों को मारने के लिए मात्र तीन मिनट ही काफी थे। 

56

जब बड़ी संख्या में लोग गैस की चपेट में आकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों को भी पता नहीं था कि इस आपदा का कैसे इलाज किया जाए? मरीजों की संख्या भी इतनी अधिक थी कि लोगों को भर्ती करने की जगह नहीं रही। बहुतों को दिख नहीं रहा था तो बड़ी संख्या में लोगों का सिर चकरा रहा था। 

66

शुरू में डॉक्टरों को ही ठीक तरह से पता नहीं था कि क्या इलाज किया जाए। शहर में ऐसे डॉक्टर भी नहीं थे, जिन्हें इस तरह की जहरीली गैस से पीड़ित लोगों के इलाज का कोई अनुभव रहा हो। ये कहना गलत नहीं होगा कि वर्ष 1984 में हुई इस हादसे से आज तक भोपाल उबर नहीं पाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos