भोपाल, मध्य प्रदेश. अगर लॉकडाउन का ठीक से पालन किया जाता, तो फेज-3 की नौबत नहीं आती। लेकिन कुछ लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं। ऐसे दृश्य हर शहर में दिखाई दे जाएंगे। सिर्फ मास्क पहनकर लोग यह समझ रहे हैं कि कोरोना से बच जाएंगे, तो यह बड़ी भूल है। हालांकि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। लेकिन, हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास में अभी भी सख्ती है। जहां, थोड़ी बहुत छूट मिली है, वहां लोग फिर से लापरवाही दिखाने लगे हैं। यह तस्वीर इसी का उदाहरण है। बता दें मप्र में खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, सागर, शाजापुर, टीकमगढ़, आलीराजपुर, डिंडोरी, शहडोल, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, विदिशा और मुरैना ऑरेंज जोन में है। वहीं, रीवा, राजगढ़, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, भिंड, अशोकनगर, गुना, सतना, सिवनी, नरसिंहपुर और शिवपुरी ग्रीन जोन में। रेड जोन में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास हैं।