इतना निर्दयी कौन है, जिसने 2 दिन की बच्ची के बदन में जगह-जगह पेंचकस घुसेड़कर ले ली जान

Published : Sep 30, 2020, 01:19 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. यह तस्वीर किसी का भी दिल चीरकर रख देगी। इस 2 दिन की नवजात बच्ची का बड़ी बेरहमी से मर्डर (murder of newborn) किया गया। ये बेचारी अपनी जान के लिए संघर्ष तक नहीं कर पाई होगी। बस हल्की सी चीख भर निकली होगी। यह मामला भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। बच्ची की लाश जी-सेक्टर की झाड़ियों में पड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem) से मालूम चलता है कि बच्ची के शरीर पर पेंचकसनुमा किसी नुकीली चीज से जगह-जगह घाव किए गए। इसके अलावा किसी भारी चीज से भी प्रहार किया गया। टीआई रेनू मुराव ने बताया कि सोमवार को गौरव कुकरेकर नामक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि झाड़ियों में नवजात का शव पड़ा है।  भोपाल में नवजात की हत्या का यह एक महीने में तीसरा मामला सामने आया है। पढ़िए दिल दहलाने वाली खबरें...

PREV
15
इतना निर्दयी कौन है, जिसने 2 दिन की बच्ची के बदन में जगह-जगह पेंचकस घुसेड़कर ले ली जान

2 साल की बच्ची की हत्या: अयोध्या नगर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि बच्ची की लाश को झाड़ियों में आराम से रखा गया था। अब पुलिस बीते एक हफ्ते में विभिन्न अस्पतालों में जन्मे बच्चों की जानकारी जुटा रही है। आगे पढ़ें बेटे की चाहत में बेटी को टंकी में डुबोया
 

25

यह मामला 17 सितंबर को भोपाल के खजूरी थाना इलाके में सामने आया था। 21 साल की सरिता बेटा न होने से परेशान थी। जब घर के सभी लोग खेत पर चले गए, तो उसने अपनी एक महीने की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया था। बाद में वो इसे जादू-टोना का चक्कर बताने लगी। आगे पढ़ें प्रेमी को पाने बेटी को मार डाला

35

यह मामला भोपाल में 18 सितंबर को सामने आया था। औबेदुल्लागंज की रहने वाली सोनम ने अपनी 9 महीने की बच्ची को भोपाल के बड़े तालाब में फेंक दिया था। 16 सितंबर को जितेंद्र चौरसिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी पत्नी गायब है। घटना के वक्त जब सोनम को तालाब के किनारे से पकड़ा गया, तो उसने बताया कि वो पति से झगड़े के बाद घर से भाग निकली थी। वो आत्महत्या करना चाहती थी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

45

सोनम ने गोताखोरों को गुमराह करने अपने पति का नाम शिवम बताया था। सोनम का मायका रायसेन में है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सोनम का रायसेन के रहने वाले शिवम सिंह से प्रेम संबंध है। वो दोनों घर से भागकर आए थे। आगे पढ़ें मां के प्यार में मारी गई बच्ची...

55

पुलिस की पूछताछ में सोनम टूट गई और उसने कबूला कि वो अपने प्रेमी के संग रहना चाहती थी। बच्ची उसके रास्ते में अड़चन बन सकती थी, इसलिए मार दिया।

Recommended Stories