सीधी बस हादसे में 51 की मौत, लाश निकालने वालों से चीख रही थी मां, भैया! मुझे मेरा बेटा लौटा दो...

मध्य प्रदेश । सीधी में नहर में बस गिरने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाव कार्य अब समाप्त हो गया है। मरने वालों में 30 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि लाशों के पास उनके परिजनों के करुण क्रुंदन से हर किसी की आंखें नम हो जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

Ankur Shukla | Published : Feb 16, 2021 12:36 PM IST / Updated: Feb 17 2021, 12:14 AM IST

15
सीधी बस हादसे में  51 की मौत, लाश निकालने वालों से चीख रही थी मां, भैया! मुझे मेरा बेटा लौटा दो...

प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरा सहयोग किए हैं। वहीं, एक मां यह कहकर रो रही थी कि हे मेरे भैया, मुझे मेरा बेटा लौटा दो, जिसे सुनकर किसी की आंखें नम हो गई। 

25

बताते चले कि घटना स्थल पर कोई मां अपने बेटे को खोज रही थी तो कोई अपने रिश्तेदार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। वहीं कई लोगों के नहर में बहने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से कहा गया कि बचाव कार्य समाप्त हो गया है। पानी में किसी का शव अब नहीं है।
 

35

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 
 

45

बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ  जब सीधी से सतना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। करीब 2 घंटे तक लोग बस में ही फंसे रहे।

55

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि जाम होने की वजह से ड्राइवर ने बस का रूट बदला था। फिलहाल बस का परमिट रद्द कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए गए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos