यह है 10 साल की आरती। 40 डिग्री से ऊपर तपती सड़क से गेहूं के दाने बीनती यह लड़की देश में गरीबों की स्थिति को दिखाती है। इस समय गेहूं की खरीदी चल रही है। कोई गाड़ी यहां से निकली होगी, जिससे गेहूं के दाने बिखर गए होंगे। आरती पास ही किसी झोपड़ी में रहती है। उसकी मां ने सड़क पर गेहूं बिखरे देखे, तो उसने बेटी को दौड़ दिया। कहा कि वो दाने बीन लाए। इससे पीसकर वो उसके और छोटे भाई-बहन के लिए रोटियां बना देगी। यह मामला उज्जैन के सेंटपॉल स्कूल मार्ग का है। यह तस्वीर सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है।