स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जब 65 साल के बुजुर्ग को नहीं मिला कोई साधन, तो गधे पर बैठकर निकल पड़ा

ग्वालियर, मध्य प्रदेश. दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। लेकिन देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो लोगों की लापरवाही को बयां कर रही हैं। सब्जियों-किराने और मेडिकल की दुकानें खुलते ही लोग टूट पड़ रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे। हालांकि कुछ जगहों पर इसका सख्ती का पालन कराया जा रहा है। लेकिन कई जगह प्रशासन और लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। बहरहाल, लॉक डाउन के कारण लोगों को तकलीफ भी उठानी पड़ रही है। इस बुजुर्ग को तकलीफ थी। लेकिन उसे अपने गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए कोई साधन हीं मिला, तो वो अपने गधे पर बैठकर वहां जा पहुंचा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 4:07 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 09:38 AM IST
17
स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जब 65 साल के बुजुर्ग को नहीं मिला कोई साधन, तो गधे पर बैठकर निकल पड़ा
यह हैं 65 साल के बुद्धा कुम्हार। ये पहाड़गढ़ ब्लॉक से करीब 6 किमी दूर सागोरियापुरा गांव में रहते हैं। इन्हें कुछ तकलीफ थी। जब उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला, तो अपने गधे पर बैठकर ही निकल पड़े।
27
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। ऐसा करना कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में मददगार साबित हो सकता है।
37
यह तस्वीर खतरे की निशानी है। कोरोनावायरस से बचना है, तो भीड़ से दूर रहना होगा।
47
यह तस्वीर श्रीनगर की है। यहां दुकानों के बाहर गोले बना दिए गए हैं, ताकि लोग दूरी बनाकर खड़े हों।
57
यह तस्वीर नई दिल्ली सब्जी मंडी की है। दुकानदार इंतजार में हैं कि कब सब्जियां बिके और वे यहां से निकलें।
67
नई दिल्ली में फलों की दुकान पर ग्राहकी कम दिखी।
77
यह तस्वीर अमृतसर की है। यहां मुस्लिम वालंटियर जरूरतमंदों को देने सामग्री पैक करते हुए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos