सोनीपत, हरियाणा. ट्रैक्टर के ड्राइवर की लापरवाही ने एक हंसती-खेलती जिंदगी तबाह कर दी। पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही महिला को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। दम्पती बाइक पर सवार थे। कुंडली थाना पुलिस के अनुसार, खटकड़ निवासी संदीप शर्मा की राई कस्बे की धनावा निवासी पूनम से फरवरी 2019 में ही शादी (wedding) हुई थी। पूनम अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार को संदीप उसे लेने आया था। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी जीटी रोड स्थित कुंडली के पास रॉडियो ड्राइव मॉल के पास ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी थी।
आगे पढ़ें...बैडमिंटन खेलते हुए कॉक दूर जा गिरी, मासूम उसे उठाने जैसे ही झुका...मौत बनकर आ गई पड़ोसी की कार