शिवपुरी, मध्य प्रदेश. कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं। वो कब और किस रास्ते से आ जाए, कोई नहीं जानता। फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। यह हादसा यही बताता है। कहने को तो टैंकर के ड्राइवर ने इस महिला पटवारी को सतर्क करने हॉर्न बजाया था, लेकिन उसकी आवाज सुनकर वो हड़बड़ा गई और टैंकर के नीचे आ गई। गलती टैंकर के ड्राइवर की भी रही, जो स्टीयरिंग पर काबू नहीं रख सका। दिल दहलाने वाला यह एक्सीडेंट (shocking road accident) पोहरी-मोहना रोड पर अमरौदी गांव के पास पचीपुर में हुआ। 27 साल की ऋतु गुप्ता पुत्री मदनलाल गुप्ता बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से हल्का खरई डाबर के लिए निकली थीं। पोहरी से 20 किमी दूर उनकी स्कूटी सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इससे वे संतुलन खो बैठीं। इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर ने हॉर्न बजा दिया। इससे ऋतु ने घबराकर अपनी स्कूटी लेफ्ट के बजाय राइट साइड में मोड़ दी। इसके बाद टैंकर उनके ऊपर से निकल गया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...