सलमान के भतीजे की मौत को लेकर सस्पेंस...डॉक्टरों को कोरोना की भी आशंका, जानें इसकी वजह

इंदौर/मुंबई. सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान उर्फ अब की मौत की वजह को लेकर सस्पेंस गहराया हुआ है। 38 वर्षीय सबा का सोमवार को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में इंतकाल हो गया था। मूलत: इंदौर के रहने वाले सबा लंबे समय से मुंबई में रह रहे थे। हालांकि प्रारंभिक जांच में मौत फेफड़ों में पानी भर जाने और हार्ट अटैक को माना जा रहा है। लेकिन डॉक्टरों को कोरोना की भी आशंका है। लिहाजा, विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल जब मध्य प्रदेश के महेश्वर में दबंग-3 की शूटिंग चल रही थी, तब सबा सलमान के साथ साये के तरह साथ थे। वे महेश्वर की गलियों में सलमान को अपने स्कूटर पर बैठकर घूमे थे। यह शूटिंग महेश्वर के नर्मदा तट और अहिल्या किला परिसर में की गई थी। सबा इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। उन्हें रविवार को ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 9:46 AM
15
सलमान के भतीजे की मौत को लेकर सस्पेंस...डॉक्टरों को कोरोना की भी आशंका, जानें इसकी वजह
बॉडी बिल्डर सबा ओवरवेट थे। माना जा रहा है कि उनका हार्ट 30 प्रतिशत से भी कम काम कर रहा था। लेकिन महाराष्ट्र कोरोना के डेंजर जोन में है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 215 तक पहुंच गई है। इसमें 8 लोगों की जान जा चुकी है। लिहाजा, डॉक्टर सबा की विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ताकि क्लियर हो सके कि मौत की वजह कहीं कोरोना तो नहीं। यह तस्वीर तब की है, जब सलमान महेश्वर में दबंग-3 की शूटिंग करने आए थे।
25
सलमान अपने भतीजे सबा को एक दोस्त की तरह ट्रीट करते थे। बताते हैं कि सलमान ही सबा को मुंबई लेकर गए थे। सबा ने वहां इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग कोच के गाइडेंस में खुद को ट्रांसफॉर्म किया था।(सलमान और अन्य के साथ एकदम दायें सबा)
35
सबा ने मुंबई में जिम इक्यूपमेंट का एक खुद का ब्रांड शुरू किया था। सबा मॉडलिंग भी करते थे।
45
पिछले साल जब सबा का एक्सीडेंट हुआ था, तब वे रेग्युलर दवाएं ले रहे थे। लेकिन 23 मार्च को वे दवा लेना भूल गए। इसके बाद उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था।
55
सबा सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के लिए भी काम करते थे।(सलमान के पीछे सबा)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos