चीखती रही मां, 2 बेटों और मासूम पोते को मार डाला,फिर ट्रैक्टर लेकर थाने पहुंचा,बोला-3 लोगों को कुचलकर मार दिया

होशंगाबाद (Madhya Pradesh) । जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बेहरमी से हत्या कर दी। मरने वालों में एक 11 साल का किशोर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी फरार हो गए हैं, जबकि 4 ने खुद थाना पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जिसमें एक आरोपी ने साहब-मैंने तीन लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई थी। यह  घटना सिवनी मालवा तहसील के आयपा गांव में एक दिन पहले की है। बताते हैं आरोपी रिश्ते में चचेरे भाई हैं। वहीं, मरने वाले भी रिश्ते में बेटे और पोते लगते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 12:09 PM IST

15
चीखती रही मां, 2 बेटों और मासूम पोते को मार डाला,फिर ट्रैक्टर लेकर थाने पहुंचा,बोला-3 लोगों को कुचलकर मार दिया

कुंवर यदुवंशी (30), राजेंद्र यदुवंश (39) और पिता बालाराम यदुवंश ने डेढ़ साल पहले अनिरुद्ध यदुवंशी के घर के पास डेढ़ एकड़ जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर अनिरुद्ध यदुवंशी के साथ उनका विवाद चल रहा था। रास्ते और पानी के निकासी को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता था। अनिरुद्ध और कुंवर सिंह आपस में चचेरे भाई थे।
 

25


बताते हैं कि शनिवार को अनिरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। 6 लोग खेत में पानी दे रहे कुंवर यदुवंशी के पास ट्रैक्टर से पहुंचे और उसे लाठी, लोहे की पाइप से पीटने लगे। जब कुंवर बेहोश हो गया तो आरोपी उसे ट्रैक्टर से बांधने लगे, तभी उसका भाई राजेंद्र वहां आ गया। आरोपियों ने उसे भी पीटा, फिर दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांध दिया और खेत से घर तक घसीटते हुए ले आए।
 

35


 जब कुंवर बेहोश हो गया तो आरोपी उसे ट्रैक्टर से बांधने लगे, तभी उसका भाई राजेंद्र वहां आ गया। आरोपियों ने उसे भी पीटा, फिर दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांध दिया और खेत से घर तक घसीटते हुए ले आए।
 

45


आरोपियों ने दोनों भाईयों को उनके घर के सामने लाकर पटक दिया। फिर 12 वर्षीय बच्चे आयुष को भी पीटा।  बेबस मां की आखों के सामने उसके दोनों बेटों और पोते पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद आरोपी थाने पहुंचा और बताया कि मैंने तीन लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसने वारदात में इस्तेमाल ट्रैक्टर समेत सरेंडर कर दिया। यह सब सुनकर अधिकारी हैरान रह गए।

55


मृतकों में 35 साल के राजेन्द्र यदुवंशी, 32 साल के कुंवर यदुवंशी और का 11 साल का एक बच्चा शामिल हैं। घटना के बाद से तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos