इस एक्ट्रेस और उसकी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग भाइयों को भी भेजा जेल

दमोह (मध्य प्रदेश). कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी मध्य प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चाहत पांडेय और उसकी मां भावना पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि चाहत ने अपनी मां और भाइयों के साथ मिलकर मामा के घर में घुसकर मारपीट करने के अलावा सामान की तोड़फोड़ करने के मामले में जेल भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 8:14 AM IST / Updated: Jun 18 2020, 02:04 PM IST
19
इस एक्ट्रेस और उसकी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग भाइयों को भी भेजा जेल

दरअसल, एमपी पुलिस ने एक्ट्रेस और उसकी मां को बुधवार शाम दमोह से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें जिला कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। अभिनेत्री पर  आरोप है कि उसने एक सप्ताह पहले ही अपने भाई के घर में जाकर गाली-गलौज और धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मां-बेटी घटना के बाद से फरार चल रही थी। 

29


जानकारी के मुताबिक, चाहत पांडेय के मामा के कोई बच्चे नहीं हैं। उन्होंने किसी दूसरे के बच्चे को गोद ले लिया हुआ। एक्ट्रेस की मां चाहती हैं कि उनका भाई उनके बच्चों को गोद ले। जिससे उनकी सारी संपत्ति बच्चों को मिल जाए। वह लगातार अपने भाई को इस बात के लिए धमकी भी रे रहीं थीं।
 

39

चाहत पांडेय कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। वह राधा कृष्ण, तेनालीराम, सावधान इंडिया और नागिन में अभिनय कर चुकी है।

49

एक्ट्रेस के पीड़ित मामा ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद किया है। पुलिस ने इन्हीं सबूतों के आधार पर मां-बेटी की गिरफ्तारी की है। बता दें कि मामा ने मां-बेटी पर यह दूसरी बार एफआईआर दर्ज कराई है।
 

59


चाहत पांडेय कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। वह राधा कृष्ण, तेनालीराम, सावधान इंडिया और नागिन में अभिनय कर चुकी है।
 

69


 लॉकडाउन की वजह से किसी टीवी सीरियल की शटिंग नहीं चल रही थी, जिसके चलते वह अपने दमोह स्थित घर पर ही थी

79


बता दें कि कुछ दिन पहले चाहत अपने साथी हीर चौपड़ा के साथ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में थी।

89

पुलिस एक्ट्रेस चाहत पांडेय और उसकी मां भावना पांडेय को गिरफ्तार करती हुई।

99

अपनी मां भावना पांडेय के साथ एक्ट्रेस चाहत पांडेय।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos