दरअसल, यह लव स्टोरी भोपाल के तारिक और कराची की रहने वाली हीरा की है। जिनकी प्रेम कहानी आज से आठ वर्ष पहले एक हुक्का लाउंज में शुरू हुई थी। हीरा 2013 में भोपाल में रहने वाली अपनी नानी के घर आईं हुई थीं। जहां वह अपनी सेहलियों और दोस्तों के साथ बिट्टन मार्केट के एक हुक्का लाउंज में पार्टी करने के लिए गईं थीं। इसी दौरान एक कॉमन फ्रेंड ने तारिक और कराची की हीरा की मुलाकात कराई थी। फिर क्या था दोनों एक-दूसरे से फोन पर खूब बातें करने लगे और अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। (दैनिक भास्कर के हवाले से)