खुद विधवा बनने को परेशान थी पत्नी, फोन कर कहती इस बीच के कांटे को कब तक हटाओगे

Published : Feb 02, 2021, 06:52 PM IST

इंदौर (Madhya Pradesh) । पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ही हत्या करा दिया। 24 घंटे के अंदर ही प्रेमी गिरफ्तार हुआ तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक प्रेमी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक की पत्नी ही अपने जब भी फोन में बात करती तो यही कहती थी कि हमारे बीच के इस कांटे को कब हटाओगे। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को खुलासा कर दिया।

PREV
15
खुद विधवा बनने को परेशान थी पत्नी, फोन कर कहती इस बीच के कांटे को कब तक हटाओगे

नौगांवा में सोहन चौधरी खेत में सोमवार को हातोद निवासी जीवन पिता ईश्वर चौधरी (28) की लाश मिली थी। जिसकी पहचान देर रात हुई थी। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के पास से बाइक और मृतक का मोबाइल भी मिला था।
 

25

जिसके आधार पर जांच कर रही पुलिस को पता चला कि वारदात के दिन उसके साथ हातोद निवासी नितिन चौधरी भी था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

35

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नितिन चौधरी ने बताया कि वो बाणगंगा में एक गत्ते की फैक्टरी में काम करता है। जीवन चौधरी की पत्नी से उसका पहले से ही अफेयर था। 
 

45

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूला कि उनके रिश्ते महिला की शादी के पहले से थे। हालांकि दोनों का विवाह नहीं हो पाया था। लेकिन, 2 से 3 साल से प्रेमी का उसके घर पर भी आना-जाना था। 

55

महिला प्रेमी से फोन कर रोज कहती थी कि हमारे बीच के इस कांटे को कब हटाओगे? इस बात को लेकर आरोपी नितिन कई दिनों से इस फिराक में था कि जीवन को मौत के घाट उतारा जाए। हत्या वाले दिन आरोपी जीवन को अपने साथ लेकर गया और वारदात को अंजाम दिया। 

(सभी प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories