शर्मनाक: पत्नी अपने फौजी पति को भेजती थी ननद की अश्लील फोटो, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Nov 13, 2020, 06:54 PM IST

इंदौर. ननद-भाभी का रिश्ता दो बहनों की तरह पवित्र होता है, जहां दोनों एक दूसरे को बहने मानती हैं।। लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जो इस रिश्ते को कलंकित करता है। यहां एक महिला ने अपने पति को ब्लैकमेल करने के लिए ननद यानि पति की बहन की अश्लील फोटों खींच उसे भेजती रही।

PREV
15
शर्मनाक: पत्नी अपने फौजी पति को भेजती थी ननद की अश्लील फोटो, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला इंदौर के महू का है, जहां कुछ दिन पहले इंदौर साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी कि  एक फौजी को उसकी बहन के अश्लील फोटो भेजे जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक को पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों से उसकी ही बहन के गंदे फोटोग्राफ भेजे जा रहे थे।

25

जब मामले की जांच की तो पता चला कि जिस फोन से यह फोटो भेजे जा रहे हैं वह जबलपुर लोकेशन दिखा रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो पता चला कि फौजी को अश्लील फोटो भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी है। जो यह गंदा खेल खेल रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में अपना यह घिनौना अपराघ कबूल कर लिया।

35

जब मामले की जांच की तो पता चला कि जिस फोन से यह फोटो भेजे जा रहे हैं वह जबलपुर लोकेशन दिखा रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो पता चला कि फौजी को अश्लील फोटो भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी है। जो यह गंदा खेल खेल रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में अपना यह घिनौना अपराघ कबूल कर लिया।

45


पूछताछ में सामने आया है कि युवती का उसके पति से विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं दोनों का तलाक का केस भी कुटुम्ब न्यायालय में चल रहा है। युवती ने बताया कि वह अपने पति से बदला लेना चाहती है, इस वजह से वह अपनी ननद की गंदी फोटो पति को भेज रही है। ताकि बाद में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।

55


जांच में सामने आया है कि इस घिनौने काम में महिला  के साथ उसका भाई भी शामिल था। पुलिस ने दोनों भाई बहन के खिलाफ राज्य साइबर सेल में केस दर्ज कर लिया है। दोनों से और पूछताछ की जा रही है कहीं उन्होंने यह फोटो किसी सोशल साइट पर तो अपलोड नहीं किए हैं।

Recommended Stories