मालकिन की लाश के पास 2 दिन बैठे रहे 2 डॉगी, प्यार ऐसा कि एंबुलेंस में बॉडी के ऊपर बैठा एक दूसरा सीट पर

इंदौर (मध्य प्रदेश). जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो इंसान टूट जाता है। उसको दुनिया नीरस लगने लगती है। लेकिन इंदौर की रहने वाली पलक को जब पति ने धोखा दिया तो उसने दो पालतू कुत्तों को ही अपना हमदर्द बना लिया। वह अक्सर उनके साथ ही अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगी। लेकिन मंगलवार रात पलक ने आत्महत्या कर ली। दो दिन तक यह डॉगी महिला के शव के साथ ही बंद कमरे में रहे। जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 5:53 AM IST / Updated: Dec 28 2019, 12:05 PM IST
14
मालकिन की लाश के पास 2 दिन बैठे रहे 2 डॉगी, प्यार ऐसा कि एंबुलेंस में बॉडी के ऊपर बैठा एक दूसरा सीट पर
पुलिस जब शव को कमरे से निकालकर एम्बुलेंस में रखा तो एक कुत्ता अपनी मालकिन की डेडबॉडी के ऊपर छलांग लगाकर बैठ गया। वह बार-बार शव से कपड़ा निकालकर महिला का चेहरे को देखता रहा। वहीं दूसरा डॉगी की अगली वाली सीट पर जाकर बैठ गया।
24
पुलिस जब शव को कमरे से निकालकर एम्बुलेंस में रखा तो एक कुत्ता अपनी मालकिन की डेडबॉडी के ऊपर छलांग लगाकर बैठ गया। वह बार-बार शव से कपड़ा निकालकर महिला का चेहरे को देखता रहा। वहीं दूसरा डॉगी की अगली वाली सीट पर जाकर बैठ गया।
34
यह कुत्ते ऐसा बर्ताव कर रहे थे मानो कोई परिजन रोते-बिलखते हुए करता है। पड़ोसियों ने बताया कि पलक के लिए यह कुत्ते ही सब कुछ थे। क्योंकि जब को उसके घर जाता था तो वह उसको बिना उसकी इजाजत के अंदर नहीं आने देते थे। बहुत तेज भौंकते थे। गुरुवार रात जब पलक का भाई अमनीदप ने कमरे में पहुंचा तो बहन का शव फंदे पर टंगा था और दोनों डॉगी उसके आस-पास घूम रहे थे।
44
बता दें कि पलक ने करीब 9 साल पहले किसी सिख से शादी की थी। लेकिन पलक का शादी से पहले जीतेश नाम का प्रेमी था। वह दोनों अक्सर मुलाकात करते रहते थे। जीतेश ने किसी तरह पलक का पहले पति से तलाक कराकर एक मंदिर में 8 साल पहले शादी कर ली। लेकिन जीतेश ने बाद में पलक को नशे का एडिक्ट बना दिया और तीन-चार साल बाद पलक को छोड़कर चला गया। इसी वजह से वह बहुत टूट चुकी थी। कुछ महीने पहले ही जीतेश ने कोर्ट में तलाक का केस भी दायर करा दिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos