अचानक भरभराकर गिर पड़ी पांच मंजिला बिल्डिंग, फिर भी मौत से बच निकली यह लेडी

Published : Sep 25, 2019, 01:32 PM IST

मुंबई. मुंबई के खार इलाके में मंगलवार को पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने की कई डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। हादसे में यह लेडी सहित 10 साल की एक बच्ची मलबे में दब गई थी। हालांकि दोनों को बाहर निकाल लिया गया। अफसोस, बच्ची ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हादसा एक पॉश इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ था। गनीमत रही कि बिल्डिंग का सिर्फ सीढ़ियों वाला हिस्सा ही गिरा था, जिससे ज्यादा लोग नहीं फंसे थे।  

PREV
16
अचानक भरभराकर गिर पड़ी पांच मंजिला बिल्डिंग, फिर भी मौत से बच निकली यह लेडी
बताते हैं कि बिल्डिंग में लिफ्ट और सीढ़ी वाला हिस्सा गिरा था। लोगों के मुताबिक, यूं लगा मानों कोई भूकंप आया हो। बिल्डिंग हिलने लगी और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बिल्डिंग से बाहर निकल पाता, उसका एक हिस्सा गिर पड़ा। यह महिला मलबे में दब गई थी। हालांकि मलबा इतना नहीं था, फिर भी एक वक्त उसे भी यूं लगा कि जिंदगी गई। बाद में उसे बाहर निकाल लिया गया।
26
फायरब्रिगेड को सूचना मिली थी कि खार वेस्ट स्थित जिमखाना में पूजा बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर पड़ा है। इसके बाद फायर ब्रिगेड के 4 इंजन, बचाव वैन, एक एंबुलेंस, बीएमसी के अधिकारी, NDRF और और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में 10 साल की यह लड़की माही मोटवानी घायल हो गई थी। हादसे के वक्त वो सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। उसे रेस्क्यू करके लीलावती हॉस्पिटल जो गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका।
36
हादसे के बाद बिल्डिंग खाली करा ली गई थी। रेस्क्यू के दौरान लोग डरे-सहमे पास खड़े रहे। लोगों को अपना घर बर्बाद होते देखकर सदमा-सा लगा था। कई लोग बिल्डिंग देखकर रोने लगे थे।
46
हादसे के बाद रेस्क्यू टीम लगातार मलबे की सर्चिंग करती रही। जब क्लियर हुआ कि अब मलबे में कोई नहीं दबा है, तब रेस्क्यू खत्म किया गया। इस बार मुंबई में भारी बारिश के चलते पुरानी बिल्डिंगें और कमजोर हो गई हैं।
56
रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद बिल्डिंग खाली कराने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मलबा गिरने से रास्ता ब्लॉक हो गया था। लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया।
66
दुर्घटना का शिकार बनी इस बिल्डिंग के आसपास भी इसी तरह की कई पुरानी इमारते हैं। मुंबई में पुरानी बिल्डिंगों के गिरने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories