पुणे. जरा-सी लापरवाही खुशियों को कैसे तबाह कर देती है, यह एक्सीडेंट इसका एक उदाहरण है। ड्राइविंग करते दोस्त का ध्यान बंटाने पर कार भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गई। हादसे में सभी 9 दोस्तों की मौत हो गई। एक्सीडेंट पुणे-सोलापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे वकवस्ती गांव के पास हुआ। मृतक पुणे के यावत गांव के रहने वाले थे। एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले सभी दोस्त रायगढ़ घूमकर वापस गांव लौट रहे थे।
22
पुलिस के मुताबिक, ध्यान बंटने पर ड्राइविंग कर रहे युवक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। मृतकों की पहचान अक्षय भारत वायकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत, नूर मुहम्मद अब्बास दैया, परवेज अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घीगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजीज मुलानी के रूप में हुई।