PMC बैंक के इस घोटालेबाज ने PA के प्यार में अपना नाम और धर्म तक बदल डाला

मुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक यानी PMC के महाघोटालेबाज पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस उर्फ जुनैद खान एक फिल्मी जिंदगी जी रहा था। वो अपनी पर्सनल असिस्टेंट(PA) के प्यार में इस कदर पागल हो गया था कि अपना नाम और धर्म तक बदल डाला। उल्लेखनीय हैकि प्रवर्तन निदेशालय PMC बैंक घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में 3830 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। बैंक में 4,335 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इस मामले में जॉय थॉमस के अलावा हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआइएल)] के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश वधावन, उनके बेटे सारंग वधावन और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन एस वरयाम सिंह को गिरफ्तार करके जेल में ठूंसा जा चुका है। जब इन आरोपियों की पेशी हो रही थी, तब बैंक के उपभोक्ता हाथ में तख्तियां लेकर कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके चेहरे पर गुस्सा और मायूसी दोनों का भाव देखा जा रहा था। उनकी तख्तियों पर-'नो बेल--ओनली जेल' और 'वोट फॉर नोटा' जैसे नारे लिखे हुए थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 8:44 AM IST

17
PMC बैंक के इस घोटालेबाज ने PA के प्यार में अपना नाम और धर्म तक बदल डाला
डबल रोल निभा रहा था जॉय थॉमस: सैकड़ों उपभोक्ताओं को खून के आंसू रुलाने वाला PMC का निलंबित एमडी जॉय थॉमस फिल्मी जिंदगी जी रहा था। थॉमस ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से वो तलाक का केस लड़ रहा है। थॉमस को अपनी पर्सनल असिस्टेंट(PA) से प्यार हुआ। उसके प्यार में थॉमस इस कदर दीवाना हुआ कि अपना घरबार सब छोड़ दिया। PA से शादी करके लिए उसने अपना धर्म और नाम तक बदल लिया। उसने अपना नाम जुनैद खान रख लिया। PA ने 2005 में जॉब छोड़ दी थी। बताते हैं कि थॉमस ने PA के लिए एक-दो नहीं, पुणे में 9 फ्लैट खरीदे थे। जांच में सामने आया है कि PA ने प्रचारित कर रखा था कि वो दुबई में रहने जा रही है। हालांकि वो पुणे में आकर रहने लगी। थॉमस अकसर उससे मिलने पुणे जाते थे।
27
डॉक्यूमेंट्स में नहीं बदला नाम: 62 वर्षीय थॉमस बेहद शातिर है। उसने धर्म परिवर्तन के बावजूद फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स आदि में अपना पुराना नाम ही चलने दिया। माना जा रहा है कि उसने सिर्फ फायदा उठाने अपना धर्म बदला। बैंक घोटाले की जांच कर रही टीम अब यह पता लगा रही है कि पुणे में मौजूद फ्लैट की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि थॉमस ने इतने पैसों का अरेंजमेंट कहां से किया।
37
प्रेमिका चॉकलेट बेचकर पाल रही पेट: अपनी प्रेमिका पर करोड़ों रुपए उड़ाने वाला थॉमस की कलई खुलने पर उसकी पहली पत्नी ने तलाक की अर्जी दी थी। वहीं थॉमस की प्रेमिका यानी दूसरी पत्नी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि दूसरी पत्नी चॉकलेट बेचकर गुजर-बसर कर रही है। उसका एक बुटीक भी है। संभवत: लोगों की नजरों में दोनों झूठी साधारण जिंदगी गुजार रहे थे।
47
PMC बैंक ने लोगों को खून के आंसू रुलाया: यह बैंक देश के 10 टॉप सहकारी बैंकों में शामिल रहा है। इसकी कुल जमा पूंजी 11600 करोड़ रुपए है। लेकिन विडंबना देखिए, जमाकर्ता अब अपना ही पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं। घोटाले के बाद बैंक पर कई पाबंदियां लगाई गई हैं। अभी की मौजूदा स्थिति में उपभोक्ता हर छह महीने में 25000 रुपए ही निकाल सकते हैं। हालांकि इससे पहले यह लिमिट 1000 रुपए और उसके बाद 10000 रुपए की गई थी।
57
अब जानें क्या है घोटाला: बैंक ने डिफॉल्टर लोगों को भी अनाप-शनाप कर्ज बांट दिया। इससे बैंक की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा गई। बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को अपनी कुल जमापूंजी 8,880 करोड़ रुपए में से 6,500 करोड़ रुपए यानी 73 प्रतिशत कर्ज दे दिया था। पूरा कर्ज पिछले दो-तीन साल से एनपीए (Non-performing asset) बनी हुई है। यानी कर्ज चुकाने को लेकर न बैंक और न ही कर्जदार ने कोई रुचि दिखाई।
67
घोटाले के बाद खरीदी गईं प्रॉपर्टीज: जांच में सामने आया है कि थॉमस ने सारी प्रॉपर्टीज 2012 में बैंक घोटाला शुरू होने के बाद खरीदीं। थॉमस को पहली पत्नी से एक बेटा है। उनके बीच ठाणे जिले की एक कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। थॉमस की पहली पत्नी यहीं रहती है। थॉमस ने सभी बैंक खातों में अपने पहले ही नाम का इस्तेमाल किया। लेकिन जब पुणे में प्रेमिका के लिए फ्लैट खरीदे तो नए नाम यानी जुनैद खान को यूज किया।
77
ये सभी तस्वीरें उन मायूस और उन उपभोक्ताओ की हैं, जो जरूरत होने पर भी PMC बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। अपना पैसा फंसा देखकर कई लोग इतने दु:खी हैं कि बीमारियों की चपेट में आ गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos