आरोप नंबर 9 जाति से मुश्लिम हैं समीर: नवाब मलिक ने कहा कि वह जन्म से ही मुसलमान हैं। लेकिन उन्होंने बड़े पद रहते हुए सारी सच्चाई छिपा दी। वहीं इस मामले में समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े का कहना है कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया?