मुंबई. आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) खुद बुरी तरह से फंस गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के सीनियर मिनिस्टर नवाब मलिक (Nawab Malik) उनके खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। जिसके चलते समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए। इतना ही नहीं उनके खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई। दिल्ली की एक टीम समीर से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंचने वाली है। वह धर्म-जाति और शादी से लेकर बेनामी संपत्ति और उगाही के आरोपों में इस तरह जकड़ चुके हैं कि निकलना मुश्किल लग रहा है। समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं एनसीबी के टॉप अफसर पर अब तक लगे हैं क्या 10 बड़े आरोप