Drugs Case: शाहरुख के बेटे को क्या पकड़ा बुरे फंसे समीर वानखेड़े, धर्म-जाति और शादी समेत लगे ये 10 बड़े आरोप

मुंबई.  आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे  एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) खुद बुरी तरह से फंस गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के सीनियर मिनिस्टर नवाब मलिक  (Nawab Malik)  उनके खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। जिसके चलते समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए। इतना ही नहीं उनके खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई। दिल्ली की एक टीम समीर से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंचने वाली है। वह धर्म-जाति और शादी से लेकर बेनामी संपत्ति और उगाही के आरोपों में इस तरह जकड़ चुके हैं कि निकलना मुश्किल लग रहा है। समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं एनसीबी के टॉप अफसर पर अब तक लगे हैं क्या 10 बड़े आरोप

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2021 1:02 PM IST / Updated: Oct 27 2021, 06:47 PM IST
110
Drugs Case: शाहरुख के बेटे को क्या पकड़ा बुरे फंसे समीर वानखेड़े, धर्म-जाति और शादी समेत लगे ये 10 बड़े आरोप

आोरप नंबर 1. फर्सी केस के दम पर वसूली: आर्यन केस में एनसीबी (NCB) ने प्रभाकर और किरण गोसावी को गवाह बनाया है। प्रभाकर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ड्रग्स केस को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ की डील की थी। जिसमें 8 करोड़ समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। इसके बाद पूरे मामले में हलचल मच गई और बात दिल्ली तक जा पहुंची और इस मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू हो गई।

210

आरोप नंबर 2 फर्जी दस्तवेज की दम पर सरकारी नौकरी: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर पर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने के साथ ही उनका एक बर्थ सर्टिफिकेट जारी की किया है। जिसके मुताबिक उन्होंने गलत तरीके से आरक्षण का फायदा उठाया और इंडियन रेवेन्यू सर्विस की नौकरी हासिल की। 

310

आरोप नंबर 3 पत्नी के नाम पर बेनामी संपत्ति : समीर वानखेड़े पर दूसरा सबसे बड़ा आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नि क्रांति रेडकर यानि मराठी एक्ट्रेस के नाम बेनामी संपत्ति कर रखी है। 
 

410

आरोप नंबर 4 जाति बदली: नवाब मलिक ने चौथा बड़ा आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम थे। लेकिन उन्होंने नौकरी के लिए अपनी जाति बदली और इसके लिए वह दलित बन गए। साथ ही नवाब मलिक ने दावा किया है कि मैंने जो भी ट्वीट किए हैं वह सही हैं। मैं सभी मामलों में उनको लॉजिकल एंड तक ले जाएंगे।

510

आरोप नंबर 5 दो शादियां की..समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दो शादिया हैं की हैं। नवाब मलिक ने ट्वीट में दावा किया है कि साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ. शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था। 

610

आरोप नंबर 6 ड्रग माफिया और उसकी गर्लफ्रेंड को क्यों छोड़ा:  नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि जिस दिन क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने रेड की, तब वहां एक इंटरनेशनल ड्रग माफिया भी मौजूद था। लेकिन एनसीबी अधिकारियों ने उसे छोड़ दिया और आर्यन समेत कुछ चुनिंदा लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

710

आरोप नंबर 7 फोन टेपिंग का काला खेल: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मुंबई के कई एक्ट्रर-बिजनेसमैन और राजनेताओं के फोन टेपिंग करवाए हैं। अगर इसकी जांच सही से हो तो सारा काला चिट्टा बाहर आ जाएगा।
 

810


आरोप नंबर 8 गलत तरीके से लोगों को फंसाया गया: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि वह गलत तरीके से लोगों को फंसाते हैं। जिसके बाद वह वसूली भी करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में एक चिट्टी खुद  NCB के एक ऑफिसर ने ही दी है।
 

910


आरोप नंबर 9 जाति से मुश्लिम हैं समीर: नवाब मलिक ने कहा कि वह जन्म से ही मुसलमान हैं। लेकिन उन्होंने बड़े पद रहते हुए सारी सच्चाई छिपा दी। वहीं इस मामले में समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े का कहना है कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया?

1010

आखिरी और 10वां बड़ा आरोप: मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि सुर्खियों में रहने के लिए समीर बॉलिवुड से जुड़े लोगों को निशाना बनाते हैं। समीर वानखेड़े ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। समीर समीर वानखेड़े ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos