कौन हैं बाला साहेब ठाकरे की बहू जिसने एकनाथ शिंदे को दी बधाई, कभी करती थीं रिसेप्शनिस्ट का काम

मुंबई. शिवसेना किसकी होगी एकनाथ शिंदे की या फिर उद्धव ठाकरे की। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष चुनाव आयोग पहुंच गए हैं। लेकिन इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के परिवार में भी फूट की खबरें सामने आने लगी हैं। बाला साहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहा हैं। लेकिन स्मिता ठाकरे ने इसे शिष्टाचार की भेंट बताया है। स्मिता ठाकरे, बाला साहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं। आइए जानते हैं स्मिता ठाकरे के बारे में। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 27, 2022 8:56 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 02:37 PM IST
16
कौन हैं बाला साहेब ठाकरे की बहू जिसने एकनाथ शिंदे को दी बधाई, कभी करती थीं रिसेप्शनिस्ट का काम

स्मिता ठाकरे ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, जो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं। ऐसे में मैं उन्हें बधाई देने आई हूं। मैं उन्हें बहुत सालों से जानती हूं। 

26

स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे की बहू और जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं। जयदेव ठाकरे, बाल ठाकरे के दूसरे बेटे हैं। जयदेव ठाकरे ने स्मिता से अलग रहते हैं और उन्होंने तीसरी शादी कर ली है। स्मिता से अलग होने के बाद जयदेव और बाल ठाकरे के रिश्तों में दरार आ गई थी। 
 

36

शिंदे की बगावत के सवाल पर स्मिता ठाकरे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकती हूं क्योंकि मैं एक सोशल वर्कर हूं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। 

46

स्मिता मुंबई में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं। इसके साथ ही उनका एक ब्यूटी पार्लर भी था। इस पार्लर में जयदेव अपनी पहली पत्नी जयश्री कालेकर के आते आते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और जयदेव ने पहली पत्नी को तलाक देकर स्मिता से शादी कर ली थी।
 

56

स्मिता ठाकरे अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती हैं। वह कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं। वो अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की पार्टी में शिरकत करती हैं। 
 

66

स्मिता ठाकरे सोशल एक्टिविस्ट काम करती हैं। उनकी संस्था मुक्ति फाउंडेशन एड्स के मरीजों के लिए काम करती है। वो अपने सोशल वर्क को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।

 

इसे भी पढ़ें- कौन है उद्धव ठाकरे को वो भाई जिससे रहा विवाद, बाला साहेब ने भी छोड़ दिया था अपने मझले बेटे का साथ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos