मुंबई. शिवसेना किसकी होगी एकनाथ शिंदे की या फिर उद्धव ठाकरे की। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष चुनाव आयोग पहुंच गए हैं। लेकिन इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के परिवार में भी फूट की खबरें सामने आने लगी हैं। बाला साहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहा हैं। लेकिन स्मिता ठाकरे ने इसे शिष्टाचार की भेंट बताया है। स्मिता ठाकरे, बाला साहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं। आइए जानते हैं स्मिता ठाकरे के बारे में।