बता दें कि दो साल पहले 15 सितंबर 2019 को भी संजय दत्त अचानक इसी तरह गडकरी से नागपुर में उनके घर पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि, यह मुलाकात महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले की थी। इस दौरान राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि संजय किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की बात को पहले ही सिरे से नकार चुके हैं।