अलर्ट! कोरोना से संक्रमित लोगों के हाथ में अब लगेगा ठप्पा, 14 दिन तक बना रहेगा यह निशान

Published : Mar 17, 2020, 06:12 PM ISTUpdated : Mar 17, 2020, 07:01 PM IST

मुंबई. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसी के चलते राज्य सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। अब ऐसे लोगों के हाथ में सरकार एक खास तरह का ठप्पा लगाने की तैयारी करने जा रही है। जिसकी वजह से वायरस फैलने से रोका जा सकेगा।

PREV
18
अलर्ट! कोरोना से संक्रमित लोगों के हाथ में अब लगेगा ठप्पा, 14 दिन तक बना रहेगा यह निशान
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए कहा- जांच करने के बाद निगेटिव हुए लोगों को भी 14 दिनों तक अपने घरों में आइसोलेट करने का निर्देश दिया है। वह अपने घर में ही बंद रहेंगे। सरकार की तरफ से इनके बाएं हाथ पर एक काली स्याही से निशान बनाया जाएगा। यह ठप्पा करीब 14 दिनों तक नहीं मिटेगा। जैसे ही यह लोग घर से बाहर निकलेंगे उनकी पहचान हो सकेगी और इस कदम से बाकी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।
28
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- यह फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में सोमवार को लिया गया है। इस मीटिंग में राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों और इससे निपटने पर भी गंभीर रूप से बात की गई।
38
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर कोई संक्रमित है, तो ये कोई अपराध नहीं है। बस उनको सही समय पर उपचार मिलना चाहिए। हम बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि लोग भी जनसुरक्षा के लिए मदद करेंगे।
48
कोरोना के चलते मंगलवार के दिन मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि वह कुछ दिन पहले ही दुबई से भारत आया था। भारत में मौत का यह तीसरा मामला है। पूरी दूनिया में अब तक कोरोना से 6000 से लोगों की जान जा चुकी है।
58
कोरोना वायरस के बढ़ते असर से संकट गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों को 1 सप्ताह तक बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान जरूरी दफ्तर खुलेंगे। वहीं, सरकार ने साफ किया है कि सिटी बस और लोकल ट्रेन की सेवाएं जारी रहेंगी।
68
पुणे के ट्रेड एसोसिएशन ने तय किया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बाजार और दुकानें अगले तीन दिन (17,18,19) मार्च को बंद रहेंगी। हालांकि, इनमें दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें शामिल नहीं हैं। वहीं, नागपुर में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
78
देश के 15 राज्यों में कोरोना का असर फैल चुका है। भारत में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें लद्दाख के 3, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 10, केरल 25, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 3, महाराष्ट्र 39, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 14, उत्तराखंड से 1 केस सामने आया है।
88
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खौफ के चलते बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को सैंकड़ों करोड़ों का नुकसान हो रहा है। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं टीवी सीरियलों की शूटिंग भी रोक दी गई है।

Recommended Stories