मुंबई. देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों की सख्या 28 हजार पार कर गया है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सबसे बड़े वारियर्स साबित हो रहे हैं। वह अपने परिवार को छोड़कर मरीजों की सेवा और उनको ठीक करने के लिए दिन-रात काम कर रहें हैं। देश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर है। जहां मौजूदा समय कोरोना के कुल 5589 मामले हैं, जबकि अब तक 219 लोगों की मौत हुई है। ऐसे हालातों में डॉक्टरों और नर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने खुद नर्स बनकर ड्यूटी संभाली।