बुधवार सुबह से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। जैसे किंग्स सर्कल, सायन, अंधेरी, चेंबूर, बोरिवाली, कांदिवली और घाटकोपर में पानी भर गया है। सड़कें बंद हो चुकी हैं, गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं, पानी थमने की बजाए यहां अभी भी बरस रहा है। कामकाजी दिन होने के करण लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कत हो रही है।