मुंबई. मानसून की मुंबई में एक दिन पहले ही धमाके दार एंट्री हो गई है। सुबह से ही पूरे शहर में तेज बारिश हो रही है। कई इलाकों में जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया है। आलम यह हो गया है कि सड़कें तालाब सी नजर आ रही हैं। लोगों ने सोचा नहीं था कि पहली ही बारिश उनके लिए इतनी मुसीबत लेकर आएगी। लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और ट्रैफिक जाम लग गया। भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में कई लोकल ट्रेन सेवा को बीच रोक दिया गया है। वहीं BMC और पुलिस विभाग के कर्मचारी सड़कों पर तैनात हैं और रास्ते में फंसे लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। तस्वीरों में देखिए कैसे पहली ही बारिश में थम गई मायानगरी...