बता दें कि रैना कपल ने जो दवा जुटाई है उनमें डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब्ड फेबिफ्लू, दर्द की दवा, एंटीबायोटिक, इनहेलर और विटामिन की दवा जमा की गई हैं। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मोमीटर भी इकट्टा कर रहे हैं। डॉक्टर रेने ने बताया कि वह सबसे पहले इन दवाओं की एक्सपायरी डेट देखते हैं, जिनकी डेट निकल जाती है उनको कचरे में फेंक देते हैं। जो काम की होती हैं उनको अलग-अलग बॉक्स में जमा कर पैक कर देते हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनका दवा जमा किया हुआ पहला कंसाइनमेंट तैयार है जिसे जल्द ही गुजरात के एक आदिवासी के लिए भेजा जाएगा।