Exclusive : किसे पता है फिल्म उरी का यह हीरो बचपन में ऐसा भी करता था

मुंबई. बॉलीवुड की 'कौशल फैमिली' के 'कला-कौशल' से सब वाकिफ हैं। वर्ष, 2015 में आई मसान से चर्चाओं में आए विक्की कौशल ने अपनी छोटी-सी जर्नी में बड़ा सफर तय कर लिया है। रमन राघव 2.0 (2016) में विक्की के काम को सराहा गया। वहीं, राजी(2018) और फिर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक(2019) इन दो फिल्मों ने विक्की की लोकप्रियता में 'दो दूनी चार' स्टार लगा दिए। विक्की इन दिनों उधम सिंह की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं।वैसे, कोई कितना भी बड़ा स्टार बन जाए, मां-बाप के लिए वो हमेशा छोटा-प्यारा बच्चा ही रहता है। विक्की कौशल के बारे में उनके पिता शाम कौशल भी यही सोचते हैं। इस 'बाल दिवस' पर पिता-पुत्र काम के सिलसिले में एक-दूसरे से दूर हैं। दरअसल, शाम कौशल एक फिल्म की लोकेशन देखने थाइलैंड में हैं। जबकि विक्की मुंबई में उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि शाम कौशल बताते हैं कि कल यानी बाल दिवस के एक दिन पहले हमारी फोन पर बात हुई थी। 'बाल दिवस' के मौके पर  asianetnews हिंदी ने जाने विक्की के बचपन से जुड़े कुछ किस्से..

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 8:49 AM IST / Updated: Nov 14 2019, 02:34 PM IST
14
Exclusive : किसे पता है फिल्म उरी का यह हीरो बचपन में ऐसा भी करता था
विक्की जब 10 महीने का था, तब उसकी मां हॉस्पिटल में थी: विक्की अपनी उम्र के हिसाब से बहुत मैच्योर रहा है। मुझे एक किस्सा अच्छे से याद है जब विक्की 10 महीने का था। मेरी पत्नी(वीणा) की तबीयत बहुत थी। वो हॉस्पिटल में भर्ती थीं। विक्की को संभालने के लिए घर पर कोई नहीं था। उसकी देखभाल मैं ही कर रहा था। लेकिन उसने बिलकुल परेशान नहीं किया। विक्की बहुत सेंसेटिव रहा है। उसके साथ मेरा कम्युनिकेशन बहुत ही अच्छा होता है। (पिता की गोद में विक्की और छोटा भाई सन्नी)
24
विक्की का बुलेट मोटरसाइकिल से लगाव: विक्की की शरारत से जुड़ा ऐसा तो कोई किस्सा याद नहीं है। लेकिन मैं एक घटना का जिक्र करना चाहूंगा। उस वक्त विक्की की उम्र यही कोई साल-सवा साल होगी। मैं एक चॉल में रहता था। मेरे पास एक बुलेट मोटरसाइकिल हुआ करती थी। मैं रोज जब भी घर से निकलता, तो विक्की को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक-दो चक्कर जरूर कटवाता था। यह मेरे रोज का नियम था। एक दिन मैंने अपनी मोटरसाइकिल बेच दी। जिस आदमी को मैंने मोटरसाइकिल बेची थी, वो उसे लेने आया था। उस आखिरी दिन भी मैंने विक्की को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक राउंड लगाया। लेकिन जैसे ही वो शख्स मोटरसाइकिल पर बैठा, विक्की रोने लगा। उसे अंदाजा हो गया था कि मोटरसाइकिल जा रही है। उसने रोते हुए पूछा-मोटरसाइकिल क्यों जा रही है? कह सकते हैं कि कुछ बच्चों में नासमझदारी होते हुए भी समझदारी होती है, विक्की उनमें से ही एक रहा है। (दादा लाला धरम पाल की गोद में विक्की और छोटा भाई सन्नी)
34
हमें नहीं मालूम था कि विक्की स्टेज भी करता है: यह उन दिनों की बात है, जब विक्की स्कूल में पढ़ रहा था। मेरे फ्लैट के पास ही रहने वाली एक बच्ची ने 31 दिसंबर को नये साल का प्रोग्राम रखा था। इसकी हमें कोई जानकारी नहीं थी। अचानक जब मैंने विक्की और सन्नी को स्टेज पर परफर्म करते देखा, तो रियली मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले मुझे नहीं मालूम था कि विक्की और सन्नी स्टेज पर भी कुछ करते होंगे। सच कहूं, मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि विक्की स्टेज पर कुछ कर सकता है। यह देखकर मैं इतना खुश हुआ कि खुद भी पार्टी करना शुरू कर दी। (थाइलैंड में किसी फिल्म के लिए लोकेशन देखते शाम कौशल)
44
कौशल फैमिली के बारे में: विक्की के छोटे भाई सन्नी 'माय फ्रेंड पिंटो-2011' में राघव धर के अलावा गुंडे-2014 में अली अब्बास जफर के सहायक रह चुके हैं। इन दिनों बतौर हीरो कुछ प्रोजेक्ट कर रहे हैं। शाम कौशल पंजाब के टांडा के छोटे गांव मिर्जापुर के एक गरीब परिवार में जन्मे। उनके पिता एक छोटी-सी किराना दुकान चलाते थे। शाम कौशल जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं। शाम कौशल ऐसे एक्शन डायरेक्टर हैं, जिन्होंने पांच बार फिल्मफेयर अवार्ड जीते। यह फिल्में हैं-कृष-2007, गैंग ऑफ वासेपुर-2013, गुंडे-2015, बाजीराव मस्तानी-2016 और दंगल-2017।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos