मुंबई: मायानगरी में बारिश से अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। लगातार हो रही बारिश थम गई है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में "बेहतर मौसम" की संम्भावना जताई है। मध्य रेलवे (सीआर) की नगरीय ट्रेन सेवाएं, जो अधिकांश रविवार के लिए स्थगित रहीं, सोमवार सुबह फिर से शुरू कर दी गई। पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद, मुंबई में लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं क्योंकि ट्रेन सेवा और हवाई यातायात बाधित हो गया था। वहीं ठाणे और पालघर में लोगों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ा था
वडोदरा में तीस साल का रिकॉर्ड टूटा : गुजरात में बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। गुजरात के कई शहरों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। वडोदरा में भारी बारिश ने बीते तीन दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को उतारना पड़ा है। टीम ने करीब पांच हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं, मध्य गुजरात में भारी बारिश के चलते विश्वामित्री नदी उफान पर है। नदी का पानी वडोदरा शहर में घुस आया और शहर टापू बन गया है।
झारखंड, बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर: झारखंड और बिहार के कई इलाकों में एकबार फिर बारी बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है। कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इधर दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।