रेवाड़ी, हरियाणा. पति-पत्नी और 'वो' के शक में यहां एक मर्डर सामने आया है। गढ़ी बोलनी रोड स्थित कॉलोनी से दिवाली की रात गायब हुई 23 वर्षीय महिला की हत्या किसी और ने नहीं, उसके पति ने ही की थी। इस मामले में आरोपी के साथ उसके पिता को भी अरेस्ट किया गया है। लक्ष्मण सिंह मूल रूप से कोसली क्षेत्र के गांव भड़ंगी के रहने वाले हैं। यहां वे अपने बेटे 28 वर्षीय आशीष उर्फ मोनू यादव के साथ रहते हैं। दिवाली के अगले दिन परिजनों ने मॉडल टाउन थाना में पूजा की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरोपी आशीष ने माना कि उसे अपनी पत्नी के किसी और के साथ संबंध होने का शक था। उसने शव को बेडशीट से बांधकर ठिकाने लगाया था। आगे पढ़ें-लवमैरिज के 39 दिन बाद: डॉक्टर पति को बेडरूम में बंद करके 8वीं मंजिल से कूद गई नर्स पत्नी